कंपनियों का योगदान भी सीएसआर दायरे में आएगा; वित्त मंत्री सीतारमण ने ट्वीट कर दी जानकारी



नई दिल्ली. सरकार ने कहा है कि कंपनियों द्वारा प्रधानमंत्री आपात राहत कोष (पीएम-केयर्स) में योगदान को कंपनी कानून के तहत कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) खर्च माना जाएगा। वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। देश में कोरोना वायरस फैलने के बीच सरकार इस महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयास कर रही है। कंपनी कानून के तहत कुछ निश्चित श्रेणी की मुनाफा कमाने वाली कंपनियों को अपने तीन साल के औसत शुद्ध लाभ को दो प्रतिशत एक वित्त वर्ष में सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करना होता है। सीतारमण ने ट्वीट किया, ‘पीएम-केयर्स में किए गए किसी को योगदान को सीएसआर खर्च माना जाएगा।’


सरकार ने आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत कोष बनाया है। यह कोष कोरोना वायरस जैसी किसी आपात स्थिति में मदद देने का काम करेगा। मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी ज्ञापन में कहा गया है, ‘पीएम-केयर्स कोष का गठन किसी आपात स्थिति की वजह से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए किया गया है। इसी के अनुरूप यह स्पष्ट किया जाता है कि पीएम-केयर्स कोष में किए गए किसी भी योगदान को सीएसआर खर्च माना जाएगा।’



Popular posts
रिसर्च / 5 मिनट में पता लग जाएगी मरीज के दिल और फेफड़ों की हालत, डॉक्टर ऐप के जरिए निगरानी कर सकेंगे
Image
मरकज के हालात दिखाने के लिए 36 घंटे के सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने बनाया था गोपनीय वीडियो
Image
संपादकीय / किसानों की लागत घटने से होगा अर्थव्यवस्था को लाभ
Image
होटलों को शेल्टर बनाने की याचिका खारिज, कोर्ट ने कहा- लोग तो लाखों आइडिया दे सकते हैं, पर केंद्र को बाध्य नहीं कर सकते कि सभी को सुने
Image
दिल्ली में निर्भया के 4 दोषियों की बस्ती रविदास कैंप से / बस्ती की पहचान इतनी सख्त हो चली है कि गूगल पर ‘रविदास कैंप’ सर्च करो तो निर्भया के दोषियों के चेहरे दिखाई पड़ते हैं
Image